Chapter 3 : Vibhooti Pada
|| 3.55 ||

सत्त्वपुरुषयोः शुद्धिसाम्ये कैवल्यमिति 


पदच्छेद: सत्त्व-पुरुषयो: , शुद्धि-साम्ये, कैवल्यम्, इति ॥


शब्दार्थ / Word Meaning

Hindi

  • सत्त्व-बुद्धि
  • पुरुषयो: - पुरुष या जीवात्मा की
  • शुद्धि -शुद्धि
  • साम्ये -समान रूप से हो जाती है
  • इति -यह स्थिति
  • कैवल्य -मोक्ष या मुक्ति कही जाती है।

English

  • sattva - buddhi
  • purushayoh - purusa
  • shuddhi - purity
  • samye - equality
  • kaivalyam - absolute liberation
  • iti - finish.

सूत्रार्थ / Sutra Meaning

Hindi: जब बुद्धि और जीवात्मा की एक समान रूप से शुद्धि हो जाती है । तब वह कैवल्य या मोक्ष की अवस्था कहलाती है ।

Sanskrit:

English: Kaivalya is attained when equality is established between the sattva and the purusa.

French: 

German: Hat sich die reinigende Wirkung von Samyama ( der Versenkung) durchgesetzt, so dass das Citta ( das meinende Selbst) die Ähnlichkeit zum Purusa ( dem inneren Selbst) erlangt, so ist Kaivalya ( die Freiheit) errungen.

Audio

Yog Sutra 3.55

Explanation/Sutr Vyakhya

  • Hindi
  • English
  • Sanskrit
  • French
  • German
  • Yog Kavya

अब हम विभूतिपाद के अंतिम सूत्र पर चर्चा कर रहे हैं। इस सूत्र के साथ विभूतिपाद संपन्न हो जायेगा ।

इस अंतिम सूत्र के साथ महर्षि पतंजलि कैवल्य के स्वरूप की बात कर रहे हैं कि कैवल्य कैसा होता है।

योग साधना के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए जब योगी अपनी जीवात्मा और बुद्धि की एक साथ शुद्धि कर लेता हैं तब उसे कैवल्य अर्थात केवलता की प्राप्ति होती है।

महर्षि का तात्पर्य है कि जैसे ही योगी बुद्धि और पुरुष दोनों को अलग अलग ठीक ठीक समझ लेता है तो इसी प्रक्रिया में आगे चलकर एक ऐसी स्थिति आती है जब बुद्धि गुणातीत हो जाती है और पुरुष बुद्धि के गुणातीत होने की अपेक्षा से निर्मल हो जाता है। यही बुद्धि और पुरुष का शुद्धि साम्य कहा गया है।

और जब दोनों बुद्धि और पुरुष अर्थात जीवात्मा की शुद्धि हो जाती है तब यह स्थिति कैवल्य की स्थिति कहलाती है।

कैवल्य को केवलता भी कहा जाता है , जिसका अर्थ होता है पुरुष का केवल शेष रह जाना

coming soon..
coming soon..
coming soon..
coming soon..
coming soon..

One thought on “3.55”

  1. Garima Bohra says:

    There’s no explanation, please provide the explanation at least in Hindi pls plspls

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *