ध्यानयोगपरो नित्यं वैराग्यं समुपाश्रित: (गीता 18/52)

ध्यान क्या है-

  • 1. जिंदा क्षण को पकड़ लेना ध्यान है।
  • 2. शरीर सहित मन, बुद्धि, चित्त की व्यवस्था ध्यान का तात्कालिक परिणाम है।
  • 3. जहां हैं वहां पूरे रहने की कला ध्यान है।
  • 4. द्वंद्व रहित स्थिति ध्यान है।
  • 5. अथर्व, अकम्पित बनने की कला ध्यान है।

साधक को ध्यान के अलग अलग अनुभव होते रहते हैं लेकिन इस सबके बीच जब नित्यप्रति की दिनचर्या में ध्यान हमारा अंग बनने लगे जाता है तो ध्यान के विषय में हमारी अपनी भी समझ बनने लगे जाती है। निरंतर सत्कारपूर्वक सेवित योग और ध्यान फिर शाश्वत परिणाम देने लग जाता है। एक ऐसी समझ जहां आपकी अनुभूति ठहर जाती है और आपको ठीक ठीक समझ में आने लग जाता है कि वस्तुतः ध्यान क्या है और क्या इसके परिणाम हैं।

इस स्थिति को पाने के लिए ध्यान को आपको अपने नित्यप्रति की दिनचर्या में सम्मिलित कर अभ्यास करना होगा।

हमारे स्वयं के स्वरूप में स्थिति ही हमारा लक्ष्य है। यदि हम अपने स्वरूप से ही हटे होंगे तो इस दुनिया में हम जो भी करेंगे वह अधूरा होगा। इसी स्वरूप की प्राप्ति का साधन है योग और ध्यान।

ध्यान निरंतर को नित्य कर्म बनाएं और मास के सातवें दिन ध्यान दिवस के रूप में मनाएं एवं ध्यान से आपके जीवन में ध्यान की गति निरंतरता के साथ आपका रक्षण करें, ऐसी आशा है और आप जीवन के उच्चतम लक्ष्य स्वरूप प्रतिष्ठा को प्राप्त हों।

अब से प्रतिदिन ध्यान के अभ्यास को भी महत्त्व दें और अगले मासिक ध्यान दिवस के लिए अधिक से अधिक साधकों को प्रेरित करें, हमारे इस अनुष्ठान को प्रगति की ओर ले जाएं।

स्वस्थ, सुखी और शांत समाज के निर्माण में सहयोगी बनें।

-स्वामी विदेह देव

Who is always in trance, twenty four hours a day, is detached and without false ego.

What is Dhyaan?-

  • 1. To capture the moment alive is dhyana
  • 2. The arrangement of mind, brain and heart including the body is immediate result of dhyana.
  • 3. The skill of staying where you are is dhyana
  • 4. The state of being free from conflict is dhyana
  • 5. The art of being auspicious and unshaken is dhyana

The practitioner experiences different things while meditating. But through all this when meditation (dhyana) gets integrated into our everyday life, only then we start understanding it. Continuous hospitably served Yoga and meditation thus start giving eternal results. Gradually such a realization dawns when sensation stops and the meaning of meditation and its consequences are clearly understood.

To reach this stage one must include Yoga in everyday routine and practice it. Our aim is to be situated in our form. If we are drifted away from our true form then whatever we do in this world will be incomplete. Yoga and dhyana are the tools to attain this form.

Make meditation constant routine and celebrate the seventh day of the month as meditation day. In other words carefully protect your life at the constant speed of meditation. It is hoped that in doing so the highest aim of life will be accomplished.

From now on give importance to daily practice of meditation and inspire as many practioners for the next monthly meditation day and help in the progress of our ritual.

Contribute in the formation of a healthy, prosperous and a peaceful society.

Translated By-Neelam Tahlan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *