The practice of returning in natural form. अपने स्वरूप में लौटने का अभ्यास हो

"तदा ट्रष्टु:स्वरूपेवस्थानं"- योग दर्शन में महर्षि पतंजलि कहते हैं तब दृष्टा अपने स्वरूप में सम्यक रूप से स्थित हो जाता है। यही संदेश पूज्य श्री सब शिष्यों एवं सम्पूर्ण मानव जाति को सरल शब्दों में देते हैं कि "बैक गियर" लगाना आना चाहिए। और जिन्हों भी पूज्य श्री का यह वेदसम्मत संदेश अपने जीवन में समाहित किया उसका जीवन धीरे धीरे बदलना आरम्भ हो जाता है। हम सबका यह अनुभव है कि हम जब भी अपने स्वरूप से च्युत होते हैं अर्थात उससे हटते हैं तो असहजता, तनाव, पश्चाताप, ग्लानि, भय, कुंठा, हताशा, निराशा से भर जाते हैं। क्योंकि स्वरूप से हटे कि क्रोध करने लग गए, किसी लोभ में पड़ गए, काम ने हमें दबोच लिया, मोह के पाश में जकड़े जा रहे हैं, ईर्ष्या से अंदर ही अंदर जलने लग गए और भी न जाने क्या क्या! इसलिए जब तक पूर्णता हमारे जीवन का अंग नहीं बनती तब तक अहर्निश अपने स्वरूप में, अपने स्वभाव में लौटने का अभ्यास करना ही सतत साधना है। पूज्य महाराज श्री के अनेक सूत्रों में से यह सूत्र भी जीवन को उतनी ही समग्रता से जीना सिखाता है जितने अन्य|

अलग अलग तरीकों से, जीवन कैसे सवरें! इसी भाव से उपजा है यह सूत्र भी।

पूज्य श्री कहते हैं कि "बैक गियर" लगाना आना चाहिए। अपूर्णता की स्थिति में तुमसे कुछ त्रुटियां होंगी तो भी गहरी समझ के आधार पर पुनः अपने सात्विक स्वरूप की ओर लौटने का प्रयास, अभ्यास तुम्हें कभी हारने नहीं देगा।

"चरैवेति चरैवेति" के सिद्धांत पर चलते रहेंगे तो सफलता तो राह में पड़ी हुई है, जब चाहे समेट लो।

स्वरूप में लौटने के आह्वान के साथ वे बताते हैं कि कैसे लौटें!

यदि आपके पास लौटने की कोई वजह नहीं है तो आपको लौटने का ख्याल आना भी मुश्किल होगा। इस भौतिक जीवन में गुरु वह वजह,वह इशारा है जो स्वयं तो तुम्हें स्वरूप की ओर बुलाता है वरन आप भी खिंचे चले आना चाहते हैं। यह बहुत सुंदर पक्ष है जीवन का। अभी तक हमने जीवन के सभी आयामों को छुआ ही नहीं है तो हमें खबर ही नहीं है कि गुरु से बंधने का क्या आंनद है! यह बंधना हमको तार देता है। यह बंधन सृजन का आधार है। तो गुरु से बंधो और स्वरूप की ओर खिंचे चले चले आओ और जीवन को सुंदर बनाओ।

-स्वामी विदेह देव
  • The practice of returning in natural form.

When this is accomplished then the seer knows himself as he truly is, and stands in his own form.” In yoga Darshan Maharshi Patanjali says when the seer establishes in right form then Pujya Shree gives the same message to all his disciples and the entire mankind in simple words that one should know to use reverse gear. Whosoever has contained this message in their life, his life starts changing gradually. We all have experienced that when we drift away from what we truly are, we get filled with discomfort, tension, remorse, guilt, fear, frustration and hopelessness. When we go astray we experience different emotions like anger, greed, lust and jealousy.

Therefore, unless we feel complete, practice of sticking to our fundamental and true nature is Sadhna. This sutra like many other sutras by Pujya Shree teaches to live life with the same Samagrata.

The quest of improvising life through different means has given birth to this Sutra. According to Pujya Shree one should know how to use reverse gear. You may go astray in a situation of unfulfillment, but the effort and practice based on your deep understanding to again return to your natural form, will not let you be defeated.

Following the principle of “charaivati charaivati“(meaning keep moving), you will eventually succeed.

While making an appeal to return to your original form, it guides you to achieve it.

If you have no reason to return then even the thought of returning will be difficult. In this physical world, Guru is that reason and indication in your life who not only beckons you towards your real form but even you get willingly attracted to it. This is a very beautiful phase of life. So far we have not touched all sections of life so we are clueless about the joy of bonding with our guru. This bonding is the link and the basis of Srijan i.e. creation. So bond with your guru and get drawn towards the joy of life to make it even more beautiful.

Translated By-Neelam Tahlan

One thought on “The practice of returning in natural form. अपने स्वरूप में लौटने का अभ्यास हो”

  1. Neeraj says:

    om swami ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *