Patanjali Yog Sutra

महर्षि पतंजलि प्रणीत योग दर्शन भारतीय 6 दर्शनों में से एक प्रमुख दर्शन है । योग के संपूर्ण वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक पक्ष को सूत्रकार ने 4 पादों में समाहित किया है।

 
  • 1.समाधिपाद
  • 2.साधनपाद
  • 3.विभूतिपाद एवं
  • 4.कैवल्यपाद
 

योग दर्शन को पूरे विश्व में पतंजलि योग सूत्र के नाम से भी जाना जाता है, और पूरे विश्व में योग के विषय में यह एकमात्र प्रामाणिक ग्रंथ है। " जिसने बाहर खोजा और नहीं पाया उसके लिए योग के पास देने के लिए सब कुछ है यहां तक कि परमात्मा भी शरीर, मन, बुद्धि की पवित्रता से होती हुई यह यात्रा आत्मसाक्षात्कार करती हुई परमात्मा के स्वरूप में स्थित हो जाती है। योग एक जीवन शैली के साथ साथ स्वयं जीवन है। आज के समय में जो कुछ भी विकृतियां हैं या आने वाले समय में जितनी भी समस्याएं विश्व के सामने खड़ी होंगी उन सब समस्याओं का 99% समाधान योग से ही संभव होगा। योग को समाधि भी कहते हैं और समाधि का अर्थ होता है समाधान ।

 

Composed by Maharshi Patanjali Yoga Darshan is the main darshan out of the six Indian Darshans. The narrative encompasses the complete scientific and spiritual aspect of Yoga in four chapters.

   
  • Samadhi Pada - on enlightenment
  • Sadhana Pada – about practice
  • Vibhuti Pada –about results
  • Kaivalya Pada –about liberation
   

Yoga Darshan is also known as Patanjali Yoga Sutra in the whole world and is the only authentic Yoga Granth. The Yoga has everything to give to the man who searched for it outside and did not find it. To the extent that even the divine traveling through the purity of body, heart and mind gets installed in the form of God. Yoga is a lifestyle as well as life in itself. Whatever problems the modern world is faced with or will face in the future, the 99% solution to all those issues will be possible only through Yoga. Yoga is also called Samadhi, which means solution.

Translated By-Neelam Tahlan

4 thoughts on “Patanjali Yog Sutra”

  1. Shwe says:

    Ye jo Patanjali Yog Sutra explaination hai isiki kitab hai kya??

    1. admin says:

      We will soon publish book on Patanjali yog sutra.

  2. Chetan patel says:

    महर्षि पतंजलिने योगदर्शनमें आत्मा, प्रकृति व परमात्माके यथार्थ रुपको बताकर ध्यान, समाधि एवं मुक्तिकी प्राप्तिके साधनोंको पूर्ण वैज्ञानिक व व्यवहारिक रुपमें हमारे सामने रखा।

    1. admin says:

      आपकी टिप्पणी के लिया आपका धन्यवाद चेतन जी , अन्य लोगों तक भी इस वेबसाइट को अवश्य पहुंचाएं ताकि वे भी सरल भाषा में योगदर्शन का स्वाध्याय कर सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *