Chapter 3 : Vibhooti Pada
|| 3.53 ||

जातिलक्षणदेशैरन्यतानवच्छेदात् तुल्ययोस्ततः प्रतिपत्तिः


पदच्छेद: जाति-लक्षण-देशै:,अन्यताऽनवच्छेदात् ,तुल्ययो:,तत:,प्रतिपत्ति: ॥


शब्दार्थ / Word Meaning

Hindi

  • जाति -जाति
  • लक्षण -पदार्थ का स्वरुप
  • देशै: -स्थान से
  • अन्यताऽनवच्छेदात् -भेद या अन्तर का निश्चय न होने पर
  • तुल्ययो: -दो समान प्रतीत होने वाली वस्तुओं का
  • तत: -पूर्वोक्त विवेकज ज्ञान से
  • प्रतिपत्ति: -भेद का ज्ञान होता है

English

  • jati - species
  • lakshanna - temporal character
  • desha - position
  • anyata - distinction
  • anavachchhedat - indistinguishable
  • tulyayo - of two similar objects
  • tatah- thereby
  • pratipattih - knowledge distinction.

सूत्रार्थ / Sutra Meaning

Hindi: समान जाति, लक्षणों व स्थान से एक ही जैसी दिखने वाली वस्तुओं में विवेकज ज्ञान के द्वारा योगी को भे पृथकता का ज्ञान हो जाता है ।

Sanskrit: 

English: Those which cannot be distinguished by their species, characteristics marks, or positions in space; even they will be discriminated by the above samyama

French: 

German: Objekte, die wegen ihrer Ähnlichkeit zu anderen Objekten - in der Art, den Eigenschaften und der Örtlichkeit - keine Unterschiede aufweisen, werden differenziert erkannt.

Audio

Yog Sutra 3.53

Explanation/Sutr Vyakhya

  • Hindi
  • English
  • Sanskrit
  • French
  • German
  • Yog Kavya

विवेकज्ञान प्राप्त होने के बाद योगी को क्या लाभ मिलता है इस विषय में चर्चा हो रही है।

जाति, लक्षण और स्थान की दृष्टि से जब किसी वस्तु या पदार्थ में जब भेद करना मुश्किल होता है तब विवेकज्ञान के आधार पर ही इनके बीच का अंतर पता चलता है और यह शक्ति केवल विवेकज्ञान प्राप्त योगी को ही हो सकता है।

जाति: एक ही प्रकार के पदार्थों या वस्तुओं के समूह को जाति कह दिया जाता है।

लक्षण: जाति में कुछ चिन्ह या पहचान के बिंदु होते हैं जिनसे अंतर पता चलता है कि यह कौन सी वस्तु है, पदार्थ है। इन चिन्हों या क्रिया कलापों को लक्षण कहा जाता है।

स्थान: स्थान का अर्थ होता है अलग अलग जगह। कोई पदार्थ, वस्तु या व्यक्ति अलग अलग स्थानों पर रूप, रंग, क्रिया कलाप और व्यवहार की दृष्टि से अलग दिखाई देता है। इसलिए उसके विषय में ज्ञान करने में स्थान की भी भूमिका होती है

अतः जाति, लक्षण और स्थान की दृष्टि से जो किसी व्यक्ति, वस्तु और पदार्थ में भेद या अंतर पता करना मुश्किल होता है तो विवेकज्ञान से यह अंतर आसानी से पता चल जाता है।

यही विवेकज्ञान का फल है।

coming soon..
coming soon..
coming soon..
coming soon..
coming soon..

2 thoughts on “3.53”

  1. bedava says:

    Some really wonderful content on this website , appreciate it for contribution. Cathee Claus Ros

    1. admin says:

      Thank you cathee for your kind words. We will continue to keep it simple and knowledgeable

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *