Ashtang Yoga – Eight components of Yoga अष्टांग योग - योग के आठ अंग

महर्षि पतंजलि ने योग को 'चित्त की वृत्तियों के निरोध' के रूप में परिभाषित किया है। योगसूत्र में उन्होंने पूर्ण कल्याण तथा शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि के लिए आठ अंगों वाले योग का एक मार्ग विस्तार से बताया है ।अष्टांग अर्थात आठ अंगों वाले, योग को आठ अलग-अलग चरणों वाला मार्ग नहीं समझना चाहिए; यह आठ आयामों वाला मार्ग है जिसमें आठों आयामों का अभ्यास एक साथ किया जाता है । योग के ये आठ अंग निम्न हैं:

१. यम : पांच सामाजिक नैतिक नियम
  • (क) अहिंसा - वाणी से, विचारों से और कर्मों से किसी भी जीव जगत को हानि नहीं पहुँचाना
  • (ख) सत्य – मन, वचन और कर्म से सत्यता का पालन करना
  • (ग) अस्तेय – चौर्य प्रवृत्ति से निवृत्ति
  • (घ) ब्रह्मचर्य - दो अर्थ हैं:
* चेतना को ब्रह्म के ज्ञान में स्थिर करना अर्थात ब्रह्म की चर्या में रहना | * सभी इन्द्रिय-जनित सुखों में संयम बरतना या पुर्णतः सहज मुक्त रहना |
  • (च) अपरिग्रह - आवश्यकता से अधिक का संचय नहीं करना और दूसरों की वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा नहीं करना
२. नियम: पाँच व्यक्तिगत नैतिक नियम
  • (क) शौच - शरीर और मन की शुचिता
  • (ख) संतोष -जो कुछ जीवन में प्राप्त हैं उसमें संतुष्ट रहना और जो प्राप्त करने योग्य है उसके लिए पुरुषार्थ करना न कि उसके लिए दुःख मनाना
  • (ग) तप – द्वन्दों को सहन करना, स्व अनुशासन में रहना, सर्दी, गर्मी, लाभ-हानि , जय-पराजय आदि में सम रहना
  • (घ) स्वाध्याय – सत्साहित्य, मोक्ष शास्त्रों एवं आप्त पुरुषों और गुरुओं द्वारा रचित ग्रंथों को पढ़ना और आत्मचिंतन, आत्म निरीक्षण करना
  • (च) ईश्वर-प्रणिधान – मन, वचन से समस्त शुभ और अशुभ कर्मों को ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पित करना , पूर्ण श्रद्धा, पूर्ण विश्वास और निष्ठा के साथ ईश्वर को ही अपना सर्वस्व मानना, फलाकांक्षा से मुक्त रहकर अपने स्वधर्म, वर्णाश्रम विहित कर्मो में निरत रहना|

३. आसन: अष्टांग अंग का तीसरा अंग है आसन | महर्षि पतंजलि योगदर्शन में आसन के विषय में बताते हुए कहते हैं कि शरीर की जिस स्थिति में रहते हुए सुख का अनुभव होता हो और उस शारीरिक स्थिति में स्थिरता पूर्वक अधिक देर तक सुखपूर्वक रहा जा सकता हो उस स्थिति विशेष को आसन कहते हैं | आसन कितने हैं इस विषय में महर्षि पतंजलि ने विशेष रूप से इंगित नहीं किया है लेकिन हठ योग प्रदीपिका अनुसार जितने इस धरा पर जीव हैं उतने प्रकार के आसन हैं और अभी के समय में प्रचलित अधिकतर आसन जीवों के नाम पर हैं | जैसे मर्कटासन, मकरासन, गोमुखासन आदि | स्वास्थ्य के लिये आसन किस प्रकार उपयोगी हैं ?

  • १. आसन करने से शरीर में लचीलापन आता है जिससे व्यक्ति पुरे दिनभर सक्रिय रहता है | सक्रियता बढ़ने से सृजनात्मकता बढ़ती है|
  • २. आसन करने से एकाग्रता बढ़ती है और व्यक्ति में समझ का स्तर ऊँचा होता है |
  • ३. आसन करने से व्यक्ति की जीवन शैली में नियमितता आती है और जीवन स्वास्थ्य की दिशा में अग्रसर होता है |
  • ४. आसन करने से व्यक्ति में मन में अष्टांग योग के अनुष्ठान में प्रीति बढ़ती है|
  • ५. आसन करने से शरीर से विजातीय तत्व बहार निकल आते हैं और व्यक्ति को स्वयं में नयेपन का एहसास होता है|

४. प्राणायाम: प्राणायाम का अर्थ है प्राणों का आयाम | अर्थात प्राणों का विस्तार | महर्षि पतंजलि ने मुख्य रूप से प्राणायाम के चार प्रकार कहे हैं | जब हम श्वास लेते हैं तो मुख्य रूप से तीन क्रियाएं करते हैं-

  • १.पूरक
  • २. कुम्भक
  • ३. रेचक
पूरक: नियंत्रित एवं लयपूर्वक श्वास लेने की क्रिया को यौगिक भाषा में पूरक कहते हैं | कुम्भक: नियंत्रित एवं लयपूर्वक श्वास लेकर रोकने की क्रिया को कुम्भक कहते हैं | कुम्भक दो प्रकार का होता है| बाह्य कुम्भक= नियंत्रित एवं लयपूर्वक श्वास छोड़कर श्वास को बाहर ही रोक देने की क्रिया को बाह्य कुम्भक कहते हैं | अन्तः कुम्भक = नियंत्रित एवं लयपूर्वक श्वास लेकर के श्वास को भीतर ही रोक देने की क्रिया को अन्तः कुम्भक कहते हैं |
  • 1.नाड़ीशोधन
  • 2.भ्रस्त्रिका
  • 3.उज्जाई
  • 4.भ्रामरी
  • 5.कपालभांति
  • 6.अनुलोम विलोम
  • 7.भ्रामरी
  • 8.शीतकारी
  • 9.बाह्य
  • 10.शीतली
  • 11.सूर्यभेदी
  • 12.चंद्रभेदी
  • 13.प्रणव
  • 14.अग्निसार
  • 15.उद्गीथ
  • 16.प्लावनी
  • 17.शितायु

५. प्रत्याहार : प्रत्याहार अष्टांग योग का पांचवां अंग है | योग में प्रत्याहार का शाब्दिक अर्थ है “ इन्द्रियों को उनके आहार विषयों से विमुख कर देना “ प्रति + आहार मिलकर प्रत्याहार बनता है |

इन्द्रियां: इन्द्रियां दो प्रकार की हैं- १.ज्ञानेद्रियाँ २. कर्मेन्द्रियाँ ज्ञानेद्रियाँ पांच प्रकार की हैं- जिन इन्द्रियों के माध्यम से हमें कुछ ज्ञान की अनुभूति होती है उन्हें हम ज्ञानेन्द्रियाँ कहते हैं और ये पञ्च प्रकार की होती हैं |
  • १. आंख (चक्षु)
  • २.कान (श्रोत)
  • ३.नाक (नासिका)
  • ४. जीभ ( जिव्हा)
  • ५. त्वचा (तवक्)
विषय: इन्द्रियाँ विषयी होती हैं अर्थात विषय का ज्ञान करती हैं | प्रत्येक इन्द्रियों के अपने अपने विषय होते हैं इस प्रकार विषय पांच प्रकार के होते हैं |
  • १. रूप
  • २. श्रवण
  • ३. गंध
  • ४. रस
  • ५. स्पर्श
इन्द्रियों को उसके आहार अर्थात विषय से विमुख कर देना इसी को योग की भाषा में प्रत्याहार कहते हैं |

६. धारणा: चित्त को किसी एक विचार में बांध लेने की क्रिया को धारणा कहा जाता है। पतंजलि के अष्टांग योग का यह छठा अंग है। इससे पूर्व के पांच अंग यम, नियम, आसन, प्राणायाम और प्रत्याहार कहे गए हैं जो योग में बाहरी साधन माने गए हैं । प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि योग के भीतरी अंग या साधन कहे गये हैं | धारणा शब्द ‘धृ’ धातु से बना है। इसका अर्थ होता है धारण करना, संभालना, थामना या सहारा देना । योग दर्शन के अनुसार- “देशबन्धश्चित्तस्य धारणा” (योगसूत्र 3/1) अर्थात्- किसी स्थान (मन के भीतर या बाहर) विशेष पर चित्त को स्थिर करने का नाम धारणा है, अर्थात यम, नियम, आसन, प्राणायाम और प्रत्याहार द्वारा इंद्रियों को उनके विषयों (रूप, रस, गंध, शब्द और स्पर्श) से हटाकर चित्त में स्थिर किया जाता है, स्थिर एवं एकाग्र किये गए चित्त को एक ‘स्थान विशेष ’ पर रोक लेना ही धारणा है।

७. ध्यान: ध्यान चेतन मन की एक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति अपनी चेतना बाह्य जगत् के किसी चुने हुए दायरे अथवा स्थल एवं स्थान विशेष पर केंद्रित करता है। हिंदी में इसके साथ "देना", "हटाना", "रखना" आदि सकर्मक क्रियाओं का प्रयोग, इसमें व्यक्तिगत प्रयत्न की अनिवार्यता सिद्ध करता है। ध्यान द्वारा हम चुने हुए विषय की स्पष्टता एवं तद्रूपता सहित मानसिक धरातल पर लाते हैं। योगसम्मत ध्यान से इस सामान्य ध्यान में बड़ा अंतर है। पहला दीर्घकालिक अभ्यास की शक्ति के उपयोग द्वारा आध्यात्मिक लक्ष्य की ओर प्रेरित होता है, जबकि दूसरे का लक्ष्य भौतिक होता है और साधारण दैनंदिनी शक्ति ही एतदर्थ काम आती है। संपूर्णानंद आदि कुछ भारतीय विद्वान् योगसम्मत ध्यान को सामान्य ध्यान की ही एक चरम विकसित अवस्था मानते हैं। किसी भी मनुष्य का सभी बाहरी कार्यों से विरक्त होकर किसी एक कार्य में लीन हो जाना ही ध्यान है। आशय यह है कि किसी एक कार्य में किसी का इतना लिप्त होना कि उसे समय,मौसम,एवं अनय शारीरिक जरूरतों का बोध न रहे इसे ही ध्यान कहते हैं।

८. समाधि: ध्यान की उच्च अवस्था को समाधि कहते हैं। जब साधक ध्येय वस्तु (जिसका वह ध्यान कर रहा है) के ध्यान में पूरी तरह से डूब जाता है और उसे अपने अस्तित्व का ज्ञान नहीं रहता है तो उसे समाधि कहा जाता है। पतंजलि के योगसूत्र में समाधि को आठवाँ एवं अन्तिम अवस्था बताया गया है।

पतंजलि द्वारा रचित इस ग्रंथ की प्रसिद्धि आधुनिक युग में बढ़ गई है। इस पुस्तक का अंग्रेजी सहित विश्व की कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। अभी हाल में ही इसका हिब्रू भाषा में अनुवाद हुआ है। योगसूत्र पर बहुत से भाष्यग्रन्थ लिखे गए हैं, जिनमें कुछ प्रमुख हैं- व्यासभाष्य : व्यास भाष्य का रचना काल 200-400 ईसा पूर्व का माना जाता है। यह पतंजलि योगसूत्र का सबसे पुराना एवं प्रामाणिकभाष्य है। तत्त्ववैशारदी : पतंजलि योगसूत्र के व्यास भाष्य के प्रामाणिक व्याख्याकार के रूप में वाचस्पति मिश्र का 'तत्त्ववैशारदी' प्रमुख ग्रंथ माना जाता है। वाचस्पति मिश्र ने योगसूत्र एवं व्यास भाष्य दोनों पर ही अपनी व्याख्या दी है । तत्त्ववैशारदी का रचना काल 841 ईसा पश्चात माना जाता है। योगवार्तिक : योगसूत्र पर महत्वपूर्ण व्याख्या विज्ञानभिक्षु की प्राप्त होती है जिसका नाम ‘योगवार्तिक’ है। विज्ञानभिक्षु का समय विद्वानों के द्वारा 16वीं शताब्दी के मध्य में माना जाता है। भोजवृत्ति : 'धारेश्वर भोज' के नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति ने योगसूत्र पर जो 'भोजवृत्ति' नामक ग्रंथ लिखा है वह योगविद्वजनों के बीच समादरणीय एवं प्रसिद्ध माना जाता है । भोज के राज्य का समय 1075-1110 विक्रम संवत माना जाता है। कुछ इतिहासकार इसे 16वीं सदी का भी ग्रंथ मानते हैं ।- स्वामी विदेह देव

Maharshi Patanjali has defined Yoga as Chitt vritti nirodh. In Yogasutra he has described Yoga and its eight components in detail for complete welfare (kaliyan) and physical, mental and spiritual purity.The eight components of Yoga should not be taken as different steps. It is eight dimensional route and all dimensions need to be practised simultaneously:

1. Yama: five social moral laws
  • a. Ahimsa (Non Violence) – Not to harm any one by speech, ideas or actions
  • b. Satya (Truthfulness) – To follow truth in heart, speech and actions
  • c. Asteya (non-covetousness) – Refrain from the stealing nature
  • d. Brahmacharya (Sexual self-restraint) –It has two meanings:
* Celibacy or overcoming sexual desire * Self control in all things
  • e. Aprigraha (Non-possessiveness) – Do not amass more than necessary and not to have any desire to own others’ belongings
2. Niyama: Five personal ethical codes
  • a. Purification – purification of body and mind
  • b. Contentment – To be content with what you have and work hard for what you want to own, instead of suffering
  • c. Asceticism (Tap) – to overcome conflicts with intense self-descipline, to be stable minded in cold & heat, profit &loss, victory & defeat.
  • d. Self-Study – to see our true divine nature through the contemplation of our life’s lessons and through the meditation on the truths revealed by seers and sages,
  • e. Devotion (Ishvara Pranidhan) – It means committing one’s life and yoga practice to the Lord. Dedicating and surrendering the self in speech and actions and even the fruits or benefits of one’s practice with full devotion to a higher power than self.

Aasana – Aasana is the third component of the eight parts of Yoga. According to Maharshi Patanjali the bodily posture in which one feels comfortable and happy is called Aasana. Maharshi Patanjali has not specified the number of aasanas but according to the light thrown on Hatha yoga there are as many aasana as the number of organisms on this earth and most of them are named after the organisms like markatasan (monkey pose), makarasan (crocodile pose), gomukhasan (cowface pose) etc. Aasanas are useful for good health in the following ways:

  • 1. The body becomes flexible after doing aasans which keeps the person active through the day which in turn results in productivity.
  • 2. It increases the concentration and level of understanding.
  • 3. It leads to regularity in one’s life style and life becomes healthy.
  • 4. It increases one’s love for ashtang yoga practice.
  • 5. Yoga practice removes foregien elements from the body and one enjoys the feeling of newness.

Pranayama (Breathing Technique): It means breathing technique or elaborate life span. Maharshi Patanjali has mentioned four types of breath control. While breathing, mainly three activities are performed:

  • Inhale
  • Retention
  • Exhale
Inhaling: Controlled and regular breathing activity is called inhaling in Yoga. Regular and rhythmic breath retention activity is Retention. Breath retention is of two types: Retention after bahya Kumbhaka (after exhalation) – Suspension of breath after exhalation Retention after antar Kumbhaka (after inhalation) - Suspension of breath after inhalation Clearing of blocked veins (energy channels)
    • Clearing of blocked veins (energy channels)
    • Bellows Breath
    • Victorious Breath
    • Humming Bee Breath
    • Quick and short powerful exhales
    • Alternate nostril breathing
    • Sipping Breath
    • External Retention
    • Soothing Breath
    • Right Nostril Breathing
    • Left Nostril Breathing
    • Sacred syllable Om
    • Abdominal Breathing
    • Chanting of Om
    • Floating Breathing

5. Withdrawal of Senses (Pratyahara): Pratyahara if the fifth component of Ashtanga Yoga. Pratyahara literally means to withdraw senses from sensorial food. Senses are of two types: Sensory organs and Organs of action. Through sensory organs we feel/perceive things. Sensory organs are of the following five types:

      • Eyes
      • Ears
      • Nose
      • Tongue
      • Skin

Field: Organs of action are field specific i.e, provide knowledge of different fields. They are of five types based of the kind of field they belong to:

      • Physical Beauty
      • Listening
      • Smell
      • Taste
      • Touch

6. Belief or assumption:Governing mind with a fixed thought is called dhaarana. This is the sixth limb of the eight components of Patanjali Yogasutra. Aforementioned five components – Yama, Niyama, Aasana, Pranayama and Pratyahara are considered external means of Yoga. Pratyahara, Dhaarana, Dhyan and Samadhi are considered internal means of Yoga. Dhaarana word is consisted of dhri which means to acquire or hold.

According to Yoga Darshan – ‘Concentration is the fixing of the mind in one place’ (Yogasutra 3/1) i.e. fixing your mind in one specific place in or outside the mind is called dhaarana. The practice of removing senses from their respective fields (Physical beauty, taste, smell, speech and touch) and fixing them in mind through Yama, Niyama, Aasana, Pranayama and Pratyahara is dhaarana.

7. Dhyana: Dhyaan involves an activity of subconscious mind in which man focuses his mind on one specific thing or place. With reference to dhyaana use of active verbs like ‘giving’, ‘removing’, and ‘keeping’ etc. in Hindi proves the necessity of individual attempt. Through dhyaan we bring about clarity and honesty of a chosen subject at mental level.

Yogasammat dhyaan is very different from general dhyaan.The first inspires towards spiritual goal after using the power of a long period of practice while the purpose of the latter is physical. Hereby ordinary daily power comes handy. Some Indian scholars including Sampurnanad etc. consider Yogasammat as extremely developed stage of general dhyaana.

Complete detachment from all worldly activities and to be able to focus mind on one thing is called dhyaana. Meaning thereby that dhyaana is to be so engrossed in one thing that one does not remain aware of even seasons and other bodily requirements.

8. Samadhi: The ultimate stage of dhyaana is called Samadhi. When the seeker gets fully absorbed in the centre/object of meditation and loses his identity, it is called Samadhi. In Patanjali Yogasutra Samadhi is called the eigthth and the last stage.

Patanjali’s grantha has gained increased fame in modern times. This book has been translated into many languages including English. Recently it is translated inti Hebrew language.

Many commantries are written on Yogasutra. Some of the main commantaries are:

Vyasbhasya (Commentary by Vyas): The time of writing Vyas bhasya is considered prior to 200-400 CE. This is the oldest and reliable commentary on Patanjali Yogasutra.

Tattva Vaisaradi: Translation of Patanjali’s Yoga Sutras together with the comment or Yoga bhasya, attributed to Veda Vyasa and his explanation is called Tattva Vaisaradi of Vachaspati Misra. It was written in 841 AD.

Yogavartika: An important explanation of Yogasutra is by Vigyaanbhikshu. It is known as Yogavartika. Scholars have considered his time in the middle of sixteenth century.

Bhojvritti: Bhojvritti grantha written by famously known Dhareshwar Bhoj is considered honourable by scholars of Yoga. The duration of Bhoj reign is considered between 1075 to 1110. Some historians date it back to 16th century.

Translated By-Neelam Tahlan

One thought on “Ashtang Yoga – Eight components of Yoga अष्टांग योग – योग के आठ अंग”

  1. PANDIT SAURABH ANAND SHARMA says:

    I WELCOME YOU ALL WITH LOVE AND RESPECT-
    MYSELF SAURABH ANAND SHARMA FROM BAREILLY UP MY LOVE TO ALL BECAUSE I KNOW THAT NOW A DAYS IT IS THE GREAT NEED TO BE SOCIAL. LIKE OUR SAINTS AND ALL DEVOTIES OF MOTHER LAND.
    THANKS WITH REGARD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *