Chapter 3 : Vibhooti Pada
|| 3.27 ||

चन्द्रे ताराव्यूहज्ञानम् 


पदच्छेद: चन्द्रे, तारा-व्यूह-ज्ञानम् ॥


शब्दार्थ / Word Meaning

Hindi

  • चन्द्रे -चन्द्रमा में संयम करने से
  • तारा-सभी तारों की
  • व्यूह-स्थिति का
  • ज्ञानम्-ज्ञान हो जाता है

English

  • chandre - the moon
  • tara - of the star
  • vyooha - of the arrangements
  • jnanam - knowledge.

सूत्रार्थ / Sutra Meaning

Hindi: चन्द्रमा अथवा चाँद में संयम करने से सभी तारों की ठीक ठीक स्थिति की जानकारी हो जाती है ।

Sanskrit: 

English: By making samyama on moon, one gains knowledge of the arrangement of the stars.

French: 

German: Samyama (Versenkung) in den Mond bringt Wissen über die Sternkonstellationen.

Audio

Yog Sutra 3.27

Explanation/Sutr Vyakhya

  • Hindi
  • English
  • Sanskrit
  • French
  • German
  • Yog Kavya

सूर्य में संयम करने से जिस प्रकार 14 भुवनों की जानकारी योगी को हो जाती है उसी प्रकार अगले सूत्र में महर्षि कहते हैं कि यदि योगी चंद्रमा पर धारना -ध्यान और समाधि का एकत्रित अभ्यास करें तो इससे ब्रह्मांड में स्थित जितने भी तारे या उनका जो समूह है उसकी स्थिति के बारे में योगी सम्यक रूप से ज्ञान हो जाता है |

इस प्रकार विभूति पाद  में शरीस्थ  एवं शरीर से बाहर ब्रह्मांड में भी अलग-अलग पदार्थों  के ऊपर संयम करने से अलग-अलग प्रकार की सिद्धि का वर्णन किया गया है |

coming soon..
coming soon..
coming soon..
coming soon..
coming soon..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *