Chapter 2 : Sadhana Pada
|| 2.52 ||

ततः क्षीयते प्रकाशावरणम् 


पदच्छेद: तत:क्षीयते,प्रकाश-आवरणम्


शब्दार्थ / Word Meaning

Hindi

  • तत:-उस प्राणायाम के अभ्यास से
  • प्रकाश -विवेकज्ञान पर पड़ा
  • आवरणम् -आवरण या पर्दा
  • क्षीयते-कमजोर हो जाता है ।

English

  • tataḥ - from that
  • kṣīyate - removed
  • prakāśa - light
  • āvaraṇam - covering.

सूत्रार्थ / Sutra Meaning

Hindi: प्राणायाम के अनुष्ठान से विवेकज्ञान के ऊपर पड़े अज्ञान की परत कमजोर होने लगती है।

Sanskrit: 

English: From that, the covering over the inner light is removed.

French: 

German: Dadurch wird der Schleier um Drastā ( das sehende Selbst) durchsichtig, und das innere Licht kommt zum Vorschein.

Audio

Yog Sutra 2.52
Requested file could not be found (error code 404). Verify the file URL specified in the shortcode.

Explanation/Sutr Vyakhya

  • Hindi
  • English
  • Sanskrit
  • French
  • German
  • Yog Kavya

जब आसन की सिद्धि हो जाती है और सम्यक प्रकार से प्राणायम का अभ्यास बढ़ने लग जाता है तब प्राणायाम के अभ्यास से विवेकज्ञान के ऊपर पड़ा अज्ञान का पर्दा धीरे धीरे हटने लग जाता है और प्रकाश बढ़ने लग जाता है । जितने अंश में प्राणायाम से अज्ञान के या अविद्या के आवरण का नाश होता है उतने ही अंश में योगी के भीतर विवेकज्ञान का प्रकाश भी होता जाता है ।

 

प्राणायाम के सतत अभ्यास से एक ओर शरीर की शुद्धि होती है वहीँ दूसरी ओर मन का की मलिनता भी धुलती जाती है । तन और मन के सभी विकारों का नाश होने से बुद्धि में भी निर्मलता आती है । बुद्धि में स्वयं को अलग और पुरुष को अलग देखने की क्षमता बढ़ती जाती है । पुरुष और बुद्धि का पृथक पृथक ज्ञान न हो पाना ही आवरण है और इसी आवरण का नाश प्राणायाम के द्वारा होता है ।

 

प्राणायाम के अभ्यास से मन और प्राण दोनों एक साथ नियंत्रण में आ जाते हैं जिससे एकाग्रता बढ़ती है । इन्द्रियों के ऊपर विशेष नियंत्रण आ जाता है । आसन सिद्ध होने के बाद जब प्राणायाम भी सध जाता है तो प्रत्याहार, धारणा, ध्यान में विशेष प्रगति होती है ।

coming soon..
coming soon..
coming soon..
coming soon..

सूत्र: ततः क्षीयते प्रकाशावरणम्

 

प्राणायाम से होता है क्या?

क्या पाता है! खोता है क्या?

जब नियंत्रण सांसों पर आता

अज्ञान का पर्दा तब गिर जाता

सब आवरण बाधाएं दूर हो जाती

विघ्न – वासनाएं चूर चूर हो जाती

तब शुद्ध ज्ञान का आविर्भाव है होता

सब दुर्मति, कुमति दुर्भाव है खोता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *