Chapter 1 : Samadhi Pada
|| 1.27 ||

तस्य वाचकः प्रणवः


पदच्छेद: तस्य , वाचकः , प्रणवः॥


शब्दार्थ / Word Meaning

Hindi

  • तस्य - उस (ईश्वर का)
  • वाचक - वाचक (नाम)
  • प्रणव: - प्रणव अर्थात् ॐ कार है ।

English

  • tasya - to Him
  • vachakah - the word
  • pranavah - Pranava or OM

सूत्रार्थ / Sutra Meaning

Hindi: उस ईश्वर का वाचक (नाम) प्रणव अर्थात् ॐ कार है ।

Sanskrit:

English: The word to designate Him(Isvara) is Pranava or OM.

French: Le mot pour le désigner (Ishvara) est Pranava ou OM.

German: Pranava ( absolute Reinheit ) ist jenes Wort, welches Īśvara symbolisiert.

Audio

Yog Sutra 1.27
Explanation 1.27
Requested file could not be found (error code 404). Verify the file URL specified in the shortcode.

Explanation/Sutr Vyakhya

  • Hindi
  • English
  • Sanskrit
  • French
  • German
  • Yog Kavya

पिछले 4 सूत्रों में महर्षि ने ईश्वर विषय में बताया इसलिए जिज्ञासु शिष्यों ने महर्षि से पूछा कि ईश्वर का निज नाम क्या है? हम यदि उसका नाम स्मरण करना चाहें तो उसे किस नाम से पुकारें? उसके प्रत्युत्तर में महर्षि कहते हैं-
ईश्वर का निज नाम प्रणव अर्थात ॐ है। ओंकार को ही आदि ध्वनि भी कहा जाता है। सम्पूर्ण ब्रह्मांड में ॐ की ध्वनि प्रसारित हो रही है। एक अर्थ में कहें तो ईश्वर के नाम का उच्चारण यह सम्पूर्ण सृष्टि यह ब्रह्मांड कर रहा है।

पूर्व में एक सूत्र आया था “ईश्वरप्रणिधानाद्वा” 1/23 ईश्वर प्रणिधान से शीघ्र ही समाधिलाभ हो जाता है। ईश्वरप्रणिधान का अर्थ है ईश्वर की भक्ति विशेष और दश इंद्रियों के माध्यम से होने वाले सारे कर्मों को और कर्मों के फल को ईश्वर को समर्पित कर देना ।

ईश्वर की भक्ति में नाम जप का विशेष महत्त्व होता है इसलिए ईश्वर के निज नाम की भी आवश्यकता होती है इसी को दृष्टि में रखकर इस सूत्र में ईश्वर के निज नाम को बतलाया गया है। आगे के सूत्रों में भी अनेक बार ईश्वर प्रणिधान शब्द बार बार आएगा ।

जब हम अपने आराध्य, पूज्य या प्रिय को पुकारते हैं तो उनकी स्मृति प्रगाढ़ हो जाती है इसलिए नाम लेने अथवा जपने से ईश्वर के प्रति हमारी प्रीति बढ़ने लगती है और उसके सभी स्वाभाविक गुण हममें भी प्रविष्ट होने लग जाते हैं।

ईश्वर के नाम का जप कैसे करना चाहिए यह महर्षि ने अगले सत्र में बताया है।

Since Maharshi has talked about Ishvar in previous four sutras, the curious disciples ask him about the definite name of Ishvar. They wanted to know by which name Ishwar should be remembered. To this Maharshi said:

Ishvar’s private name is Pranav i.e. Om. Omkar is also known as primal sound. Om sound is broadcasting in the entire universe. It simply means that the entire creation or universe is pronouncing the name of Ishvar.

According to a previous sutra Ishwarpranidhanadva(1/23) – Complete surrender to Ishvar results in quicker attainment of fruit of Samadhi. Ishvar pranidhana means extraordinary devotion to God and surrender of all the deeds and their fruits through the medium of ten senses. Ishvar Pranidhan word will appear again and again in next few sutras too.

The memory of our adorable, sacred or dear ones becomes deep when we call them. Similarly taking/chanting God’s name endears Him to us and His natural traits also start showing in us.

In the next sutra Maharshi will tell us how the name of God should be chanted.

coming soon..
coming soon..
coming soon..

सूत्र: तस्य वाचकः प्रणवः

 

हर एक चीज का नाम जगत में

एक नाम उस जगदीश्वर का भी

ॐ कहे या ओमकार कहें या

प्रणव नाम है उस ईश्वर का ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *