Chapter 1 : Samadhi Pada
|| 1.13 ||

तत्र स्थितौ यत्नोऽभ्यास:


पदच्छेद: तत्र , स्थितौ , यत्न: , अभ्यास:॥


शब्दार्थ / Word Meaning

Hindi

  1. तत्र - उन (दोनों - अभ्यास और वैराग्य, में से)
  2. स्थितौ - (चित्तकी) स्थिरता के लिए
  3. यत्न: - (जो) प्रयत्न (करना है, वह)
  4. अभ्यासः - अभ्यास (है) ।

English

  1. tatra - of these two (abhyaas and vairagya)
  2. sthitau - stability, steadiness
  3. yatno - endeavor, effort
  4. abhyasah - repeated practic

सूत्रार्थ / Sutra Meaning

Hindi: उन दोनों - अभ्यास और वैराग्य, में से चित्तकी स्थिरता के लिए जो प्रयत्न करना है, वह अभ्यास है।

Sanskrit: 

English: Of these two (abhyasa and vairagya), continuous effort to keep them (the Vrittis) perfectly restrained is practice.

French: Parmi ces deux (abhyasa et vairagya), la pratique consiste à faire un effort continu pour les maintenir (les Vrittis) parfaitement retenus.

German: Mit Hilfe von Übungen standhaft bei einem gewählten Thema zu bleiben ist Abhyāsa (beharrliches Üben)

Audio

Yog Sutra 1.13
Explanation 1.13
Requested file could not be found (error code 404). Verify the file URL specified in the shortcode.

Explanation/Sutr Vyakhya

  • Hindi
  • English
  • Sanskrit
  • French
  • German
  • Yog Kavya

इससे पहले के सूत्र में बताया गया कि अभ्यास और वैराग्य ये दो तत्त्व हैं जो विचारों को व्यवस्थित और फिर रोक सकते हैं| अब महर्षि पतंजलि अभ्यास के विषय में विद्यार्थियों को समझा रहे हैं कि अभ्यास का स्वरुप या उसका वास्तविक अर्थ क्या है?

अभ्यास और वैराग्य दोनों में से हमारे चित्त की सम्यक स्थिति के लिए जो विशेष यत्न अर्थात प्रयत्न अथवा प्रयास किया जाता है उसे अभ्यास कहते हैं |

चित्त की वह अवस्था जिसमें रजस और तमस का अभाव होता है उसे योगदर्शन की भाषा में ही “स्थिति” कहते हैं और उसके लिए जो भी प्रयास या प्रयत्न किया जाता है उसके लिए बल और उत्साह आवश्यक है| साधक में यदि बल और उत्साह नहीं है तो बिना इन साधनों के वह कोई भी अनुष्ठान संपन्न नहीं कर सकता है |

प्रश्न उठता है कि बल और उत्साह क्यों आवश्यक हैं?

बल तीन प्रकार के होते हैं-

  • १. शारीरिक
  • २. मानसिक
  • ३. आत्मिक

शारीरिक बल:- नियमित योगाभ्यास, व्यायाम, सम्यक श्रम और दैनिक कर्मों के नियमन से शारीरिक बल बढ़ता है |

मानसिक बल:- अच्छे विचारों को सोचने से, उनके अनुरूप कर्म करने से और छोटे छोटे संकल्पों की पूर्ति से बढ़ता है|

आत्मिक बल:- शारीरिक और मानसिक बल के बढ़ने से जब व्यक्ति के कथनी और करनी में अंतर नहीं रह जाता है तब स्वाभाविक रूप से आत्मिक बल में वृद्धि आरंभ हो जाती है जिसका साधक बहुत गहराई से अनुभव कर सकता है |

ये तीन प्रकार के बल जब साधक में धीरे धीरे विकसित होने आरंभ हो जाते हैं तो उसी अनुपात में उत्साह का भी जन्म होना आरंभ हो जाता है | बल और उत्साह का यह युगपत उद्भव दृढ अभ्यास बनकर मन, बुद्धि, इन्द्रियों, चित्त पर अपना सहज नियंत्रण करने लगता है| यह इतना सहज और प्रखर होता है कि साधक के क्लिष्ट विचार इसमें भस्मीभूत हो जाते हैं और केवल अक्लिष्ट विचार ही बचते हैं जो साधक को उर्ध्व गति में गतिमान कर देते हैं |

यदि सब प्रकार का बल हो लेकिन मन में उत्साह न हो तो भी कोई लाभ नहीं है, लेकिन ऐसा होता नहीं है कि आप शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से सबल हों और आप में उत्साह न हो | ये तीन बल जब धीरे धीरे व्यक्ति में आते हैं तो साथ साथ में उत्साह भी जन्म लेने लगता है या यूँ कहें कि उत्साह यदि व्यक्ति में आता है तो तीन प्रकार के बल भी साधक में जन्म लेने लगते हैं |

जब बल और उत्साह साधक को अनुभव में आने लग जाये तो सतर्कता के साथ उसका उपयोग योग में गतिमान होने के लिए करना चाहिए | यदि हमें नहीं पता कि उसका कैसे उपयोग करना है तो समस्या हो सकती है|

बल और उत्साह से ही भौतिक जीवन में प्रगति होती है और उसी बल और उत्साह का आंतरिक जीवन में भी प्रयोग कर हम निर्विकार हो सकते हैं |

बल और उत्साह को ही यहाँ पर अभ्यास कहा गया है | यदि किसी साधक ने नियमित योगाभ्यास और अच्छे आहार, आचार एवं विचार से शारीरिक एवं मानसिक बल प्राप्त कर लिया हो तो वह कैसे अपने जीवन में अच्छे अभ्यासों और व्रतों को धारण कर सकता है आईये इसपर एक दृष्टि डालते हैं-

  • रात्रि में सोने का अभ्यास या प्रक्रिया
  • प्रातः काल उठने का अभ्यास
  • योग का अभ्यास
  • ध्यान का अभ्यास
  • सात्विक आहार का अभ्यास
  • सात्विक सोचने और विचारने का अभ्यास
  • कर्म करते समय केवल कर्म करने का अभ्यास
  • वाणी का अभ्यास
  • व्यवहार का अभ्यास
  • देखने, सुनने, बोलने का सही अभ्यास

ऐसे बहुत सारे अभ्यास हैं जिनपर साधक को पूरी सजगता के साथ कार्य करना पड़ता है, इन अभ्यासों से जीवन तो बहुत सुन्दर बन ही जाता है साथ ही साथ योग के पथ पर भी साधक आगे बढ़ जाता है | वह अपने विचारों को नियंत्रित करने में सफल होने लगता है| एक ओर जब तीव्र अभ्यास होगा और साथ ही वैराग्य रूपी सहजता भी होगी तो योग में प्रतिष्ठा होने लग जाएगी |

As informed in the previous sutra practice and detachment are two elements which can organize and then put a stoppage to the thoughts. Now Maharshi Patanjali will make the pupils understand the form and real meaning of practice.

Practice is the steadiness of effort or attempt for the attainment of thorough condition of our mind via practice and detachment.

In the language of Yoga Darshana, the condition of mind which lacks in action, passion and darkness is called ‘stithi or quietness’. Undaunted courage and spirited endeavor is essential for it, without which the practitioner cannot attain the said quietness.

The question now is: Why strength and enthusiasm are essential?

Strength is of three kinds:

  • Physical
  • Mental
  • Spiritual

Physical strength/power increases with regular Yoga practice, exercise, hard work and daily activities.

Mental strength increases by having good thoughts governing our actions and by fulfillment of small resolutions.

The meditator deeply experiences an increase in spiritual power when a man’s speech and action become one due to the increased physical and mental power.

When these three powers start developing in the practitioner, then enthusiasm also starts growing in the same proportion. Gradually it becomes a practice and starts controlling heart, intellect, senses and mind. It is so natural that the klisht thoughts of the meditator get burnt to ashes/destroyed and only aklisht thoughts remain which start his upward journey.

Strength/power alone, without enthusiasm, is of no use. Though, it is not possible to be physically, mentally and spiritually strong without enthusiasm. Enthusiasm always accompanies these three strengths or in other words these three powers are always accompanied by enthusiasm.

When the meditator starts experiencing power and enthusiasm then he should be alert enough to use it for making progress in Yoga. Ignorance, on how to use it, can cause problems.

Progress in physical life is possible through power and enthusiasm and the same can also be used in inner life to be stoic.

Power and enthusiasm are called practice here. If a meditator has acquired physical and mental power through constant yoga practice, good eating habits and behaviour then let us look at how he can adopt these in his life:

  • Practice of sleeping in the night
  • Practice of rising in the morning
  • Practice of Yoga
  • Practice of acsorption
  • Practice of vegetarianism
  • Practice of clean thoughts and ideas
  • Practice of just doing action
  • Practice of speech
  • Practice of behaviour
  • Practice to see, hear and speak what is right

The meditator has to be alert to practice many different things. These practices not only make his life beautiful but the meditator moved ahead on the path of Yoga. He starts succeeding in controlling his thoughts. Deep practice along with ease of detachment, will gradually lead to respectable position in Yoga.

coming soon..
coming soon..
coming soon..

सूत्र: तत्र स्थितौ यत्नोऽभ्यास:

 

चित्त के ठहराव के लिए, करते प्रयास जब बार बार

अभ्यास नाम से उसे कहा है, महिमा अभ्यास की अपरम्पार।

6 thoughts on “1.13”

  1. Yash Pal Singh says:

    So nice. Feeling indebted.

  2. Shivam Chauhan says:

    आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

  3. Tarkeshwar Choudhary says:

    Excellent explanation ever. Thank you so much.

    1. admin says:

      thanks tarkeshwar ji

  4. Naveen Dubey says:

    Bahut hi sunder vichar

    1. admin says:

      Dhanyavad Naveen Dubey ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *